इंदौर. इंदौर (Indore) शहर और यहां का होल्कर स्टेडियम (holkar stadium) गुरुवार से शुरू हो रहे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच (India-Bangladesh cricket test match) के लिए तैयार है. प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी (jitu patwari) ने स्टेडियम की व्यवस्था का जायज़ा लिया. उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि स्वच्छता की तरह खेल में भी इंदौर देश का नंबर वन शहर बने.
स्टेडियम का जायज़ा - भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारी का खेल मंत्री जीतू पटवारी ने होल्कर स्टेडियम पहुंचकर जायज़ा लिया. उन्होंने यहां घूमकर पूरी व्यवस्था देखी और अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा, जिस तरह इंदौर सफाई में नंबर वन है ठीक उसी तरह खेलों में भी इसे नंबर बनाने का मेरा सपना है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं खेल मंत्री जीतू पटवारी भी कलेक्टर और एसएसपी के साथ स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्देश दिए कि मैच के दौरान दर्शकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही शहर के लोग भी परेशान न हों क्योंकि मैच के कारण शहर में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. देशभर से आने वाले दर्शक इंदौर से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं.
जीतू पटवारी ने दो टेस्ट मैचों की इस सीरिज में मेजबान भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा इंदौर का होलकर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. यहां हुए सभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हमेशा भारत जीता.
भारतीय टीम के लिए होल्कर स्टेडियम हमेशा लकी साबित हुआ. यहां अब तक हुए अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से सात में भारत ने जीत दर्ज की. इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2016 में खेला था, जिसमें भारत ने उसे 321 रनों के भारी अंतर से हराया था. होल्कर स्टेडियम के इतिहास का पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 15 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था. दूसरा वन डे मैच 17 नवंबर 2008 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुआ. उसमें भारत ने 53 रन से जीत दर्ज की थी. तीसरा मैच 8 दिसम्बर 2011को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. जिसे भारत ने 153 रन से जीता,चौथा मैच 14 अक्टूबर 2015 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ जिसमें भारत ने 22 रन से साउथ अफ्रीका को पटकनी दी थी. वहीं 24 दिसम्बर 2017 को हुए भारत ऑस्ट्रेलिया पांचवे वनडे मैच में भारत 5 विकेट से जीता था. होलकर स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टैस्ट मैच में भारत ने 11 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड को 321 रन से हराया था .ये मुकाबला इंदौर ही नहीं,बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला टेस्ट मैच था जो भारत की जीत के कारण स्थानीय दर्शकों के लिये खासतौर पर यादगार बन गया था.
T-20 में भी अजेय
अब तक हुए एक मात्र टी ट्वन्टी मुकाबले में भी भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से शिकस्त दी थी. इसके अलावा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 5 आईपीएल मैच भी खेले गए. इनमें 2011 में दो मैच और 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के तीन मैच खेले गए.
मौसम ने ली करवट
गुरुवार से होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले बुधवार को इंदौर के मौसम ने अचानक करवट बदल ली.सुबह से निकली धूप को दोपहर होते-होते बादलों ने ढांक लिया. बदलते मौसम को देख आयोजकों की चिंता बढ़ गई. मौसम विभाग ने पहले दिन हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. बाद के चार दिनों तक आसमान पूरी तरह से साफ रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि बारिश को लेकर भी स्टेडियम में पूरे इंतजाम किए गए हैं. ग्राउंड को ढांकने के लिए इंग्लैंड से विशेष कवर मंगाए गए हैं. साथ ही सुपर सॉपर मशीनों की व्यवस्था भी गई है जो दो घंटे में पूरा मैदान सुखा देंगी.